• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मोटर स्टेण्ड की सफाई व्यवस्था में सुधार हो-ंपूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य

मोटर स्टेण्ड की सफाई व्यवस्था में सुधार हो-ंपूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य

झाँसी l पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने आज मोटर स्टेण्ड
की दुर्दशा से मौके पर अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह को अवगत कराया। प्रदीप जैन आदित्य
ने यात्री प्रतिक्षालय , सुलभ शौचालय की खस्ता हालत, मोटर स्टेण्ड प्रीमिसेस में लगे
गन्दी के अम्बार से फैल रही नाक़ाबिले बरदाश्त बदबू और हैण्ड पम्प से आ रहे बदबूदार
पानी पर नाराज़गी जाहिर की। उन्होनें कहा कि जिस शहर को प्रदेश का सबसे बेहतर शहर का
इनाम मिला हो उस शहर के मोटर स्टेण्ड में पल भर भी मजबूरी में ही खड़ा होना
सम्भव हो सकता है। यात्री -हजयांसी की क्या छवि लेकर आता और जाता होगा। बोरिंग का
बदबू मारता हुआ पानी भी पीने के योग्य नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि हेण्ड पम्प
के आस-ंउचयपास विशेष सफाई का ध्यान रखा जाय। यात्री प्रतिक्षालय में दो पंखे, चार एक्जास्ट
फैन, पानी की टंकी की नियमित सफाई, प्राचीन मंदिर के आस-ंउचयपास की नियमित सफाइ, मोटर
स्टेण्ड प्रिमिसेस की सफाई की मांग की। सुलभ शौचालय के संबंध में शिकायतें
मिलीं कि यहाॅ मनमाने तरीके से यात्रियों से पैसा वसूला जाता है। सुलभ शौचालय के
प्रवेश द्वार पर रेट अंकित करवाये जाने के लिए भी कहा गया। प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि
मोटर स्टेण्ड के यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ शौचालय और मैदान में सफाई की विशेष
व्यवस्था की जाय।
प्रदीप जैन आदित्य ने कैलाश रीजेन्सी के आस-ंउचयपास भी फैली हुई गन्दगी को
भी साफ करने के लिये कहा।
इस मौके पर अफज़ाल हुसैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य दीपक शिवहरे, विनय
उपाध्याय, भजन लाल राय, ज़ाहिद अली और जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष
मज़हर अली, उपस्थित रहे ।

neeraj

Jhansidarshan.in