• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रधान मंत्री मोदी के साहू समाज के परिवार पर पुलिस का कहर,50000 की मांग”पीडित की मौत”4 घंटे प्रदर्शन फिर लिखी रिपोर्ट

प्रधान मंत्री मोदी के साहू समाज के परिवार पर पुलिस का कहर, 50000 की मांग”पीडित की मौत”4 घंटे प्रदर्शन फिर लिखी रिपोर्ट

झांसी l प्रेम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज प्रार्थी आशीष साहू ने तहरीर देकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए l
झांसी थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत सुनील साहू अपने परिवार के साथ रहते थे l वही दोपहर के लगभग 1:00 बजे थाना प्रेमनगर से दरोगा बलवीर सिंह और उनके साथ 2 सिपाही दीक्षित और एक बेनाम ने आकर किसी मामले को लेकर घर में घुसकर उनके पिता सुनील साहू 50 बर्षीय और अभिषेक साहू को लात घूसों बेल्टों और डंडे से उनके मारपीट की एवं थाने में ले जाकर बंद कर दिया इस पर प्रार्थी ने बताया कि मेरे पिता हार्ट के पेशेंट हैं बीमार है और मेरा भाई कोचिंग सेंटर में पढ़ाने जाता है l और उन्होंने कुछ भी नहीं किया है इस पर उन्हें मुक्त करने के एबज में ₹50000 की मांग की जाने लगी l वहीं पुलिस ने पीड़ित की दुकान मैं तोड़फोड़ की और बैग में से 50000 जो रखे हुए थे वह भी पुलिस ले गई l इसके उपरांत मेरे पिता की इसी गम में मृत्यु हो गई l ऐसा देखकर सभी पुलिसवाले भाग खड़े हुए l

वही एक और पुलिस ने इस तरह से छापा क्यों मारा इसके बारे में सही जानकारी पुलिस देने से कतरा रही है l वही मृतक के परिजनों ने शब को थाने के बाहर रखकर धरना प्रदर्शन किया l वही एक और पुलिस नेताओ द्वारा पीड़ित के परिवार को मनाने की कोशिश में लगी रही रही l

पुलिस ने प्रार्थी आशीष साहू की तहरीर पर मामला भारतीय दंड विधा 302,392,452,323,427 धाराओं में मामला दर्ज किया l

Jhansidarshan.in

You missed