टै्रक्टर की टक्कर से दो घायलः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबे में शराब के नशे में टै्रक्टर चला रहे एक ग्रामीण ने दो लोगों को टक्कर मार कर घायल कर दिया। दुर्घटना के बाद टै्रक्टर छोड़ कर भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़ कर पीट दिया। इसी तरह अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बृद्ध तथा अन्य दुर्घटनाओं में किशोरी सहित तीन घायल हुए।
महोबा जनपद के सुगिरा गांव निवासी रामहेत पुत्र विश्वनाथ अपना टै्रक्टर सही कराने राठ आया था। शराब के नशे में टै्रक्टर चलाते हुए अपने गांव जा रहा था। रामलीला मैदान के पास बेहगांव निवासी भगवानदास 60 वर्ष पुत्र चतुर्भुज व नगर के सिकन्दरपुरा मुहल्ला निवासी सफाई कर्मचारी आशीष 19 वर्ष पुत्र भगवानदीन को टक्कर मार कर घायल कर दिया। दुर्घटना के बाद भाग रहे चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। राठ उरई मार्ग पर रावतपुरा मोड़ के पास पैदल जा रहे सुकेया पुत्र ननकू निवासी रावतपुरा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसी तरह करौंदी निवासी स्वेता, पहाड़ी गढ़ी निवासी हेमराज व मनमोहन बाइक से गिरकर घायल हो गये। सभी को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।