• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लावारिस कार मिलने से मची सनसनीःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

लावारिस कार मिलने से मची सनसनीः रिपोर्ट नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में सड़क किनारे लावारिस हालत में कार देख सनसनी मच गई। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने लगी। लोग तरह तरह के कयास लगा रहे थे कि तभी कार मालिक ने पहुंच कर सारे कयास बेमतलब साबित कर दिये।
राठ कसबे में उरई बस स्टैंड से कुछ दूर राठ उरई मार्ग पर एक दुकान के सामने खड़ी संदिग्ध कार देख लोगों में हड़कंप मच गया। कार के चारों पहिये बुरी तरह से डैमेज थे जबकि कार में खरोंचों के निशान भी पाये गये। मामला संदिग्ध देख लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी तभी गाड़ी मालिक शमीम निवासी उरई वहां पहुंच गया। बताया कि वह महोबा से वापस लौट रहा था तभी सड़क पर बने गड्ढे में जाने से गाड़ी की यह दशा हो गई। रात में गाड़ी को दुकान के सामने लगाकर वह नगर में ही रहने वाले अपने रिस्तेदार के यहां रूक गया था। हालांकि पुलिस ने पूंछतांछ करने के बाद उसे जाने दिया।

Jhansidarshan.in