• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शिविर में युवाओं को दी योग की जानाकारीःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

शिविर में युवाओं को दी योग की जानाकारीः रिपोर्ट नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद गोहाण्ड ब्लाक के लींगा गांव में संचालित नेहरू युवा समिति द्वारा योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर के तत्वाधान में आयोजित योगाभ्यास शिविर में युवाओं को योग की जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया।
शिविर में योग आसनों का अभ्यास कराते हुए योगाचार्य चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि योग से निरोगी काया मिलती है। इस लिये प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जीवनचर्या में योग शामिल करना चाहिए। योग के निरंतर अभ्यास से असाध्य बीमारियों से भी निजात पाई जा सकती है। क्षेत्रीय युवा परिषद अध्यक्ष देशपति सिंह ने कहा कि हमारे पूर्वज ऋषि मुनियों ने हजारों वर्ष पहले योग का ज्ञान दिया था। आज इसे पूरा विश्व अपना रहा है। उन्होंने कहा कि युवा यहां से योग की जानकारी लेकर जायें तथा अपने अपने गांव में योग का प्रचार प्रसार कर लोगों को स्वस्थ्य रहने में मदद करें। इस अवसर पर कशिश यादव, नेहा सिंह, आरती आदि मौजूद रहीं। इसी तरह नेहरू युवा समिति अतरौलिया द्वारा भी योग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। योगाचार्य रमेश सोनी ने 40 युवा मण्डलों के सदस्यों को योग का प्रशिक्षण दिया। गीता देवी, दशपत सिंह आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in