बलरामपुर । नाबालिग से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खबर जब मीडिया में आई तब जाकर पुलिस ने मामले में कार्रवाई की। वारदात है पचपेड़वा थाना क्षेत्र की। गैसड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़िता के पिता ने बताया कि 17 जून की शाम करीब 5 बजे उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी अपनी मां से नाराज होकर दो सहेलियों के साथ टेªन से देवीपाटन मंदिर दर्शन के लिए चली गई। टेªन से वापस लौटते समय देर हो जाने के कारण उसे नींद आ गई और वो सो गई। दोनों सहेलियां तो गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर उतर गई लेकिन उसकी नींद एक स्टेशन बाद पचपेड़वा रेलवे स्टेशन पर खुली। पीड़ित नाबालिग का आरोप है कि जब वो ट्रेन से उतरकर कुछ खाने के लिए एक होटल पर गई तो वहां से ही चार युवक उसके पीछे लग गये। युवक उसको उठाकर रेलवे स्टेशन के पास बाग में ले गये और उसके साथ रात भर रेप किया और उसे छोड़कर चले गये। 18 जून की सुबह बेटी को खोजते हुए पिता जब पचपेड़वा रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उसने रोते हुए सारी बात बताई। पीड़िता के पिता जब उसे लेकर निकले तो बाहर चाय की दुकान पर तीन आरोपी बैठे थे। पीड़िता ने तीनों की ओर इशारा कर उनकी पहचान कराई। पीड़िता के पिता ने आस पास जब पूछताछ शुरू की तो चारों का नाम पता चला। नाबालिग के पिता का आरोप है कि जब पीड़ित नाबालिग और वो शिकायत करने थाने पहुंचे तो कार्रवाई करने के बजाय पुलिस उल्टा सुलह समझौते के लिए दबाव बनाने लगी। मामला जब मीडिया के संज्ञान में आया तब जाकर पुलिस ने 19 जून को एफआईआर दर्ज की लेकिन एफआईआर में नाबालिग पीड़ित की उम्र 17 वर्ष लिखवा दी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर संजय, भारत व शमीम नाम के युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपी पचपेड़वा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया हैं और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।