• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बुंदेलखंड की गंगा बेतवा नदी को किया जा रहा है प्रदूषित,भागीरथी भानु सहाय ने किया धरना प्रदर्शन

बुंदेलखंड की गंगा बेतवा नदी को किया जा रहा है प्रदूषित,भागीरथी भानु सहाय ने किया धरना प्रदर्शन

झाँसी l बुंदेलखंड की धारा में बेतवा नदी का वही स्थान है जो भारत विशाल देश में गंगा मां का स्थान l भारत में भागीरथ ने कठोर तप करके गंगा मां को भारत की धरा पर उतारा था l बुंदेलखंड बेतवा नदी बुंदेलखंड के लिए गंगा मां मानी गई है l इसके लिए भानु सहाय निरंतर प्रयास कर रहे हैं उनके इस भागीरथी प्रयास को सरकार अनदेखा कर रही है और आज बुन्देलखण्ड किसान पंचायत के अध्यक्ष गौरीशंकर बिदुआ एवं बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय के संयुक्त नेतृत्व में वेतवा नदी-पारीछा तट के पास आज सुबह अमरण अनशन प्रारम्भ किया गया ।
पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट झांसी द्वारा लम्बंे समय से राख, जला हुआ तेल, ग्रीस, केमिकल्स आदि वेतवा नदी में बहाकर नदी के जल को प्रदूषित किया जा रहा है व पारीछा बांध की जल भंरारण क्षमता को 60 प्रतिशत तक कम कर दिया गया है ।
प्रोजेक्ट द्वारा चिमनियों से राख उड़ाकर वायु प्रदुषण के माध्यम से समीपवर्ती ग्राम वासियों जीना दूभर कर दिया है l अनेक बार उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराने के लिए धरना, जल सत्याग्रह, अनशन एवं ज्ञापन के माध्यम से प्रयास किया गया परन्तु कोई कार्यगर कदम नही उठते देख आज अनशन प्रारंभ किया गया।
वेतवा नदी के मध्य नाव पर मंच बनाकर यह निर्णय लिया गया कि जल से तब तक नही निकला जायेगा तब तक कोई ठोस कार्यवाही प्रारंभ नही की जायेगी। अपराहन 04ः00 बजे अनशन स्थल पर एस0डी0एम0 अनुनय झां के साथ पारीछा थर्मल पावर प्लांट के अधिकरियों के साथ आन्दोलन कारियो से वार्ता करने पहुंचे वार्ता में तह हंुआ कि पारीछा थर्मल पावर प्लांट के द्वारा सड़क के पास डली राख शीघ्र उठवायी जायेगी, समीपवर्ती गांव जो राख का दंश छेल रहे है उन्हे निशुल्क विद्युत उपलब्ध कराने के लिए शासन को 10 दिन के भीतर लिखा जायेगा, माह में दो स्वास्थ्य शिविर पावर प्लांट के द्वारा लगवाये जायेंगे तथा प्रत्येंक गांव में एक मेघा स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने पर सहमति बनी। पारीछा सर्विस लेन पर राख के खड़े ट्रैको को हटाया जायेगा और वह नही हटते है तो उनकी हवा निकाल दी जायेगी जिसकी जिम्मेदारी पावर प्लांट की होगी । वेतवा नदी में जमी राख को चरणबद्ध तरीके से साफ किये जाने की रूपरेखा शीघ्र तैयार की जायेगी जिस पर शासन से मंजूरी मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा । एस0डी0एम0 अनुनय झां ने आन्दोलन कारियों को ये आश्वासन दिया कि 02 जुलाई तक पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट द्वारा उपरोक्त बिन्दुओ पर कार्य प्रारंभ नही किये जाने की स्थिति में उनके विरूद्ध धारा 133 सी0आर0पी0सी0 के तहत एफ0आई0आर0 दर्ज करा दी जायेगी।
आमरण अनशन में अशोक सक्सेना, रामजी सिंह पारीछा, बल्ली राजा, रघुराज शर्मा, उत्कर साहू, ललित पाराशर, गिरजा शंकर राय, राजपाल बुन्देला, प्रदीप झां, दुलीचंन्द, अरूण रायकवार, घनश्याम गौतम, त्रिलोक सिंह, गोविन्द सिंह, सागर सिंह, चन्द्रभान सिंह, संतोष सिंह सहित आदि सैकड़ो की संख्या में महिलाये एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।

neeraj

Jhansidarshan.in

You missed