युवति को दबोच कर की छेडखानीः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ क्षेत्र में शौच क्रिया से निब्रत्त होकर वापस लौटते वक्त दबंग ने रास्ते में किशोरी को बुरी नियत से दबोच लिया। ंविरोध करने पर मारपीट करते हुए उसके गले में पड़ा मंगलसूत्र व मनचली छीन ली। ग्रामीणों द्वारा ललकारने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।ं
एक गांव निवासी युवती ने बताया कि बीते माह वह अपने मायके आई हुई है।ं रविवार शाम शौच क्रिया के लिये खेतां की ओर गई थी। ंवापस लौटते वक्त गांवं का ही एक दबंग युवक रास्ते में मिला। जिसने उसका हाथ पकड कर खींचना चाहा। ंजब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करते हुए गले में पड़ा मंगलसूत्र व मनचली छीन ली।ं चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ंने जब आरोपी को ललकारा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां ंसे चला गया। ंबताया कि उसने डायल 100 को फोन किया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। किन्तु आरोपियों के प्रभाव में बगैर कोई कार्यवाही किये वापस लौट आई।ं पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।