आंख पर पट्टी बांध बच्चों ने पहचाने रंगः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबा स्थित अपैक्स पब्लिक स्कूल में मिरेकल माइण्ड ने निशुल्क मेगा समर कैंपं का आयोजन किया। ंजिसमें 5 से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों ंका बौद्धिक विकास बढ़ाने हेतु मिडब्रेन एक्टिवेशन किया गया। मात्र 4 घंटे की पहली कार्यशाला में ही बच्चों में बड़ा बदलाव देखने को मिला। बच्चों ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध्ां कर कलर पहचानने से लेकर किताब पड़ने तक की गतिविधियां बड़ी ही सजता से कर दिखाईं।ं
मिरेकल माइण्ड के संस्थापक अमित द्विवेदी अलबेला ने बताया कि यह कोई जादू, टोना या ट्रिक नहीं है। योग ध्यान की एक एैसी वैज्ञानिक प्रतिभा है जिसके द्वारा बच्चां में छुपी हुई अदभुद आभासी क्षमताओं का विकास करके उनकी सभी ज्ञानेन्द्रियों को उच्च अवस्था तक विकसित किया जाता है। इसके प्रभाव से बच्चों में स्मरण शक्ति का तीब्र विकास होता है।ं ट्रेनिंग एक्सपर्ट आराधना पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह 6 से 8 घंटे की कार्यशाला का आयोजन कर बच्चों को अपने दिमाग का अधिकतम प्रयोग करने के लिये तैयार किया जायेगा। जिससे उनके अंदर शैक्षिक गतिविधियों ंके साथ ही अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों ंजैसे खेलकूद, कला, संगीत व सहित्य के प्रति रूचि व प्रदर्शन में ंब्रद्धि के साथ आत्मविश्वास में ब्रद्धि होती है। बताया कि इससे बच्चों में एकाग्रता, स्मरण शक्ति, तर्कशक्ति, रचनात्मकता व सृजनशीलता में ब्रद्धि के साथ सीखने व समझने की क्षमताओं में भी विकास होता है। कार्यशाला के दौरान मात्र मात्र 6 घंटों में योग व ध्यान की वैज्ञानिक तकनीक से 14 बच्चों का मिड ब्रेन एक्टिवेट कर पूरे नगर को अचम्भित कर दिया गया।