कांग्रेसियों ने केक काट कर कहा हैप्पी बर्थ डे राहुलः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबे में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। वरिष्ठ कांग्रेसी प्रीतम सिंह किसान के आवास पर आयोजित जन्म दिवस समारोह में केक काट कर कांग्रेस अध्यक्ष की लम्बी उम्र्र की कामना की गई।
राहुल गांधी के जन्म दिवस पर मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह किसान की अगुवाई में कांग्रेसियों ने केक काट कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। वक्ताओं ने राहुल गांधी को स्वच्छ छवि व गंभीर व्यक्तित्व का धनी बताते हुए राजनैतिक सुचिता की सराहना की। कहा कि राहुल गांधी में छल कपट लेषमात्र भी नहीं है। वह जो कहते हैं वही करते भी हैं। यही कारण है कि राहुल गांधी युवाओं में खासे लोकप्रिय होते जा रहे हैं। आज विषम हालात में राहुल जैसे प्रधानमंत्री की देश को जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान प्रीतम सिंह किसान, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, प्रमोद सिंह, दुष्यंत सिंह लोधी, अनरूद्ध सिंह, शफीक राइन, डा. चन्द्रपाल कौशल, रामप्रकाश शुक्ला, दधीच मिश्रा, हरिशरण राजपूत, नरेन्द्र आनन्द आदि मौजूद रहे।