• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ट्रक चालकों की जेब काट निकाले रूपयेःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

ट्रक चालकों की जेब काट निकाले रूपयेः रिपोर्ट नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर के राठ कसबे में सोते वक्त तीन ट्रक चालकों की जेबें काट लीं गईं। तीनों की जेबों में पड़ी कुल मिलाकर एक लाख से अधिक की रकम अज्ञात चोर ले उड़े। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
मध्यप्रदेश के हरपालपुर निवासी महेन्द्र कुमार और नरेश कुमार तथा कोतवाली क्षेत्र के खेरा गांव निवासी शाकिर ने संयुक्त रूप से बताया कि रात उन लोगों ने उरई मार्ग पर स्थित एक ढाबा पर खाना खाया। खाना खाने के बाद उन्हें बेहोशी आने लगी जिस पर उक्त लोग अपने अपने ट्रक में जाकर सो गए। सुबह जब आंख खुली तो अपनी जेबें कटीं देख कर दंग रह गये। बताया कि अज्ञात चोरों ने पेंट की जेबें काट कर शाकिर के तीस हजार, महेन्द्र कुमार के तेतीस हजार और नरेश कुमार के चवालीस हजार रुपये लिकाल लिये। आसंका जाहिर की कि खाने में कुछ नशीली खाद्य सामग्री मिली हुई थी जिससे वह तीनों ंबेहोश हो गए। कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।

Jhansidarshan.in