जलता दीपक गिरने से महिला झुलसीः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबे में सोते वक्त एक महिला के ऊपर मिट्टी के तेल से भरी लैंप गिरने से उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली। परिजनों ने आनन फानन में आग बुझा कर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय हमीरपुर रेफर कर दिया।
राठ कसबे के मुहाल बुधौलियाना निवासी 45 वर्षीय कमलेश पत्नी रामकुमार बीती रात अपने कमरे में सो रही थी। विस्तर के ऊपर बनी अलमारी में जलती हुई लैंप रखी थी। रात करीब 12 बजे अचानक लैंप उसके ऊपर जा गिरी। लैंप का तेल कपड़ों पर गिरने से शरीर ने आग पकड़ ली। चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने आग बुझा कर उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय हमीरपुर के लिये रेफर कर दिया गया।