दुर्घटनाओं में महिला सहित आधा दर्जन घायलः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में बाइक से जा रही एक महिला रास्ते में गिरकर घायल हो गई। अन्य दुर्घटनाओं में पांच व्यक्ति घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राठ कोतवाली के पराखेरा गांव निवासी राजकुंवर पत्नी राजेन्द्र एक शादी समारोह में अपने परिजन के साथ एक शादी में शामिल होने के लिये जा रही थी। रास्ते में बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी तरह करगवां निवासी चेतराम पुत्र जगन, चिकासी थाने के मंगरौठ गांव निवासी दिलीप सिंह पुत्र भगवान सिंह व सुदर्शन सिंह पुत्र जगतराज मार्ग दुर्घटनाओं में घायल हुए। नगर के बारह खम्भा निवासी माया पत्नी गोविंदी छत से गिरकर घायल हो गई। सभी घायलां को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।