संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौतः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित गल्ला मण्डी में पल्लेदारी करने वाले एक मजदूर की अचानक रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जनपद के भरूआ सुमेरपुर निवासी महिपाल वर्मा नगर की गल्ला मंडी में करीब आठ वर्ष से पल्लेदारी कर रहा था। मण्डी के पीछे निवास बनाकर अकेला ही रहता था। बताया जाता है कि बीते कुछ समय से वह बीमारी की चपेट में था जिसका उपचार चल रहा था। रविवार को वह दवा खरीद कर वापस मण्डी पहुंचा। मंडी पहुंचने के बाद पानी पीते ही अचानक वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों द्वारा हिलाडुला कर देखा गया तो उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।