• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पांच वर्ष पूर्व केदारनाथ में बनी थी जलसमाधि, व्यापार मण्डल ने दी श्रद्धांजलिःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

पांच वर्ष पूर्व केदारनाथ में बनी थी जलसमाधि, व्यापार मण्डल ने दी श्रद्धांजलिः रिपोर्ट नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबा निवासी एक ही परिवार के पन्द्रह लोगों की बीते पांच वर्ष पूर्व केदारनाथ में आए जलप्रलव में जलसमाधि बन गई थी। जिसकी पांचवी पुण्यतिथि पर व्यापार मण्डल ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। पांच वर्ष पूर्व केदारनाथ में आई भीषण बाड़ में अपनी जान गंवाने वाले महेश्वरी परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई।
याद दिलादें कि बीते जून 2013 को नगर के बड़े गल्ला व्यापारी गोविन्द बिहारी महेश्वरी अपने परिवार, बेटियों व दामाद आदि के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा पर थे। 17 जून 2013 को केदारनाथ मे आई भयंकर बाड़ में उनका पूरा परिवार समा गया। एक साथ 15 लोगों की उसी तीर्थ में जलसमाधि बन गई। रविवार को पर व्यापार मण्डल ने एक शोकसभा का मृतकों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष के.जी. अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, प्रमोद बजाज, काशीप्रसाद गुप्ता, शिवशरण सोनी, अमरजीत अरोड़ा, मुहम्मद अनवार, महेश प्रसाद अग्रवाल गल्ला व्यापार अध्यक्ष, निहाल खां, राजेन्द्र गुप्ता, बीके अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in