• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जामुन पड़े महंगे, अनदेखे में बालक को रौंदा:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

जिला हमीरपुर.

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

आज राठ के जामुन पड़े महंगे अनदेखे में बालक को रौंदा रिपोर्ट नेहा वर्मा

बसेला महोबा रोड पर एक मैजिक ने रोड के किनारे जामुन खा रहे 16 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी.जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई.मामला राठ कोतवाली का है जहां जगमोहन सिंह पुत्र करण सिंह उम्र 16 वर्ष निवासी गिरवर अपने भाई के साथ साइकिल का पंचर बनवाने के लिए बसेला आया था.दोनों भाई साइकिल की दुकान पर साइकिल खड़ी करके रोड के किनारे लगे जामुन के पेड़ से जामुन खाने लगे.तभी पनवाड़ी महोबा रोड से तेज रफ्तार डग्गामार मैजिक ने जगभान को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन मैजिक ड्राइवर ने घबराकर दोबारा मैजिक ऊपर चढ़ा दी जिससे की मौके पर ही मौत हो गई.सूचना पाकर मौके पर पहुंची 100 डायल ने ड्राइवर प्रेम सिंह पुत्र दुर्गा प्रसाद यादव निवासी नखरा को मौके से हिरासत में ले लिया.और पब्लिक को देखते पुलिस आरोपी को राठ कोतवाली में ले गई.खबर पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. कोतवाली पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव .SI गोपाल अवस्थी पुलिस दल बल के साथ काफी मशक्कत के बाद लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को संभाला.वही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Jhansidarshan.in