• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ईद पर सुअरों की मौत से हंगामा, लोगों ने किया रोड जामः रि.नेहा वर्मा

ईद पर सुअरों की मौत से हंगामा, लोगों ने किया रोड जामः रि.नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर के राठ कसबे में ईद के त्योहार पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुअरों को उनके बाड़े में बंद करा दिया गया था। जहां पर दम घुटने से दस सुअरों की मौत पर आक्रोशित लोगों ने सड़क पर सुअरों के शव रख कर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया। राठ कसबे के दीवानपुरा मुहल्ला निवासी कलिया ने बताया कि वह नगर पालिका में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है। सुअर पालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है। ईद के त्योहार पर अधिकारियों ने सुअरों को बाड़े में बंद रखने के आदेश सुअर पालकों को दिये थे। बताया कि उसने अपने सुअरों को घर के एक कमरे में बंद कर रखा था। शनिवार सुबह देखा तो दस सुअर दम घुटने से मरे पड़े थे। जबकि पांच की हालत नाजुक थी जो तड़प रहे थे। सुअरों की मौत से बाल्मीक समाज मे आक्रोश फैल गया। दर्जनों लोगों ने मवेशियों के शव रामलीला मैदान के समीप सड़क पर रख कर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। रोड जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम एसपी अग्रवाल व सीओ अभिषेक यादव मौके पर पहुंचे। शवों का पोस्टमार्टम करा मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। तब कहीं जाकर एक घंटे से लगा जाम खुल सका। शनिवार शाम नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के.के. मिश्रा ने पीड़िता कलिया को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी।

Jhansidarshan.in