झाँसी। ई-गवर्नेंस द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री ग्रामीण साक्षरता अभियान दिशा के अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण लेने वाले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों से आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो क्रोन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मन की बात कही।
पीएम मोदी ने वीपीओ के माध्यम से यूपी नोयडा की मोबाइल फोन कम्पनी में कार्यरत झाँसी की सुश्री गरिमा से बात करते हुए शुभकामनाएं दी। गरिमा ने बताया कि उसे डिजिटल इंडिया के माध्यम से रोजगार मिला है। पीएम मोदी ने बीपीओ पटना, नागालैंड, तमिलनाडु में कार्यरत महिलाओं से बात की। पीएम मोदी ने नमो एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस एप के माध्यम से सीधा सरकार से जुड़कर अपने सुझावों को दिया जा सकता है। पीएम ने भीम एप से लेन देन करने पर जोर दिया। उन्होंने रूपे कार्ड के इस्तेमाल करने पर भी जोर दिया। उन्होंने भीम एप, बीपीओ तथा माई जीओवी के बारे में सीएचसी के लाभार्थियों से बात की। उन्होंने बताया कि रूपे कार्ड के प्रयोग से दलाली समाप्त हो जायेगी
इस दौरान झाँसी एनआईसी में डीएम शिवसहाय अवस्थी, डीआईओ शान्ति अग्रवाल, कमल, आसिफ खान सहित सीएचसी संचालक तथा निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी उपस्थित रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू