ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
मऊरानीपुर (झांसी) सर्किल का थाना लहचूरा अपनी कार्यशैली के चलते लगातार सुर्खियों में रहता हैं, आज थाना क्षेत्र में दबंग द्वारा बेगारी न करने के मामले को लेकर फरियादी दम्पत्ति ने थाने की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया व सी.ओ. को दिये पत्र में आपबीती सुनाते हुये गम्भीर आरोप लगाये है।
ग्राम धवाकर निवासी श्रीमति सीमा पत्नी प्रदीप अहिरवार ने बताया कि उसका पति वाहन आदि चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है वह भी साथ में मजदूरी करती हैं, सीमा ने दिये पत्र में आरोप लगाया कि गांव का ही एक दबंग माफिया अपने अझात साथी सहित आज सुबह उस समय घर में घुस आया जब वह अकेली थी।
पति के बारे में पूंछा जब उसने कहा कि काम करने गये है तो उसके साथ जाति सूचक शब्दों की गाली देते हुये पहले अपनी बेगारी के काम करने को कहा, जब विरोध किया तो हाथ पकड कर जमकर मारपीट कर गोद में लिये मासूम दोनों बच्चो को फेंक दिया जब उसने शोर मचाया तो पास में काम कर रहा पति आ गया उसे भी मारा एवं आरोपी धमकी देकर भाग गये।
महिला ने सी.ओ. संग्राम सिंह को बताया कि वह घटना के बाद तत्काल पति सहित थाने गई जहां से बिना प्रार्थनापत्र लिये आरोपी के नाम सुनकर ही चलता कर दिया महिला के पति प्रदीप ने बताया कि आरोपी दबंग असर रसूख किस्म के हैं व पुलिस सरंक्षण प्राप्त है।
इस मामले में सी.ओ. संग्राम सिंह ने तत्काल एस.ओ. लहचूरा को निष्पक्ष कार्यवाही के आदेश दिये।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता