ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
मऊरानीपुर (झांसी) खाताधारक होमगार्ड सिपाही के होश उस समय उड़ गये जब खातें में आये वेतन निकालने गया तो पता चला कि उसके खाते से वेतन का भुगतान निकल चुका हैं।
बैंक मैनेजर से लेकर प्रबंधन ने इस बारे में कुद भी कहने से इंकार कर दिया, ग्राम चुरारा थाना लहचूरा निवासी होमगार्ड श्याम लाल पुत्र हजारी लाल ने दिये पत्र में बताया कि उसका वेतन खाता सर्व यू.पी. ग्रामीण बैंक में है जिससे वह अपना वेतन निकालता है।
बताया कि गत अप्रैल से जमा उसके वेतन का पैसा निकालने जब आज उक्त बैंक गया तो पता चला कि उसके खाते से किसी अन्य अज्ञात ने वेतन के सारे रुपये निकाल लिये, जब मैनेजर व बैैंक प्रबंधन को दिये पत्र द्वारा जानकारी ली गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया, दिये पत्र में रुपया वापस खाते में डलवाने व अज्ञात के विरुद्व कार्यवाही की मांग की हैं।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता