टैक्टर से बाइक की भिड़ंत, एक की मौतः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के गोहाण्ड कसबे में एक बाइक सामने से आ रहे टैªक्टर से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे गोहाण्ड कसबा निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल को उपचार के लिये सदर अस्पताल हमीरपुर रेफर करी दिया गया। वहीं शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये हमीरपुर भेज दिया गया।
बुधवार रात करीब 10 बजे कसबा गोहांड के कमला नगर मुहाल निवासी 28 वर्षीय सत्येंद्र पुत्र अमरचंद श्रीवास कसबे के समीप स्थित पेट्रोल पम्प से बाइक में पेट्रोल भराने गया था। साथ में मुहल्ले का ही उसका साथी रविंद्र पुत्र देशराज राजपूत भी था। पेट्रोल पम्प से निकले वक्त सामने से आ रहे टैªक्टर से बाइक की जोरदार भिड़त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक उछल कर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सत्येन्द्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल रविन्द्र को उपचार के लिये जिला अस्पताल हमीरपुर के लिये रेफर कर दिया गया। मृतक खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था बीते माह की 11 तारीख को उसका विवाह हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये हमीरपुर भेज दिया।