• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

यूपी गोट टैलेंट फाइनल में प्रतिभागियों ने दिखाया जलवाःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

यूपी गोट टैलेंट फाइनल में प्रतिभागियों ने दिखाया जलवाः रिपोर्ट नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के कसबा राठ स्थित श्री गाँधी राष्ट्रीय विद्यालय इंटर कालेज में यूपी गोट टैलेंट का महामुकाबला आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों से आये हुए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में नगर के प्रतिभावानों के अलावा आसपास के जनपद के प्रतिभागियो ने अपने नृत्य गायन व मॉडलिंग में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। डांस में प्रथम रहे उरई के ईशु, दूसरे पायदान पर ब्लैक टाइगर ग्रुप राठ व तीसरे पर राठ की प्रियंका रहीं। मॉडलिंग में पंकज तिवारी राठ प्रथम, सलमान खान राठ द्वितीय व अलीशा उरई तृतीय स्थान पर रहीं। गायन में राठ की आरती आर्य ने पहला स्थान पाया। राठ के ही सचिन दूसरे व उरई की हिमान्सी तीसरे स्थान पर रहीं। मॉडलिंग का जजमेंट देने के लिये मुम्बई से पैट्रिक सेम्संग आये। सिंगिंग व नृत्य के जज प्रशांत, उर्वशी, सचिन कंचन, मुजीब अंसारी रहे। आयोजक तान्या प्रताप, कृष्णा कुशवंशी, आकाश बत्रा, राहुल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मोहम्मद शोएब ने किया। वहीं उरई से आयें निखिल वर्मा ने अपने हास्य व्यंग प्रस्तुत कर दर्शकों को खुब हंसाया।

Jhansidarshan.in