• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दो बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की छह बाइकें बरामदःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

दो बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की छह बाइकें बरामदः रिपोर्ट नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को दबोचने में कामयाबी पाई। पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर चोरी की गईं छह बाइकें भी बरामद कीं गईं। आरोपियों का एक साथ पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के दिशा निर्देश पर बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर स्यावरी रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी में छापेमारी की। पुलिस को देख कर कालौनी में मौजूद बाइक चोर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दो चोरों को दबोच लिया जबकि एक भागने में कामयाब रहा। पकड़े गये युवकों में थाना जरिया के ग्राम अलकछवा निवासी भूपेन्द्र पुत्र रामा व कोतवाली क्षेत्र के सरसई गांव निवासी राजेन्द्र कुशवाहा पुत्र तुलाराम बताये जा रहे हैं। जबकि कस्बे के मुगलपुरा निवासी महेन्द्र अहिरवार पुत्र कैलाश भागने में सफल रहा जिसकी तलास पुलिस सरगर्मी से कर रही है। बताया कि पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गईं छह बाइकें बरामद हुईं। एक अदद फर्जी रजिस्ट्रेशन भी आरोपियों के पास से बरामद हुआ। बताया कि पकड़े गये युवक अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं जो हमीरपुर के साथ ही आसपास के जनपदों से भी बाइकों की चोरी कर बेचते हैं। कोतवाली पुलिस ने दोनों अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, एसआई गुलाब सिंह, अभिषेक, नीरज कुमार पाठक, कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, अमन सिंह, विजय कुमार, उमाशंकर शुक्ला, बृजेन्द्र सिंह, अरुण कुमार, चालक गिरेन्द्र सिंह रहे।

Jhansidarshan.in