पोष्टमार्टम न होने पर परिजनों ने किया हंगामाः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपर, राठ कसबे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वीपर न होने से पोष्टमार्टम के लिये शवों को हमीरपुर रेफर कर दिया जाता है। गुरूवार को टैªक्टर से बाइक टकराने पर हुई मौत में युवक के शव का पोष्टमार्टम होना था। जिसे हमीरपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जिस पर परिजनों ने खासा हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर शांत कराया।
टै्रक्टर की टक्कर से गोहाण्ड निवासी रविन्द्र की मौत हो गई थी। अस्पताल में स्वीपर न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिये हमीरपुर रेफर कर दिया गया। जिस पर परिजनों ने राठ में ही पोष्टमार्टम करने की बात कहते हुए हंगामा किया। अस्पताल में सुनवाई न होने पर परिजन एसडीएम से मिले तथा पोष्टमार्टम कराये जाने की मांग की। एसडीएम को बताया कि मृतक बहुत ही गरीब परिवार से है जिसके पास पोष्टमार्टम हेतु हमीरपुर जाने का खर्च भी नहीं है। यह सुनकर एसडीएम ने चंदा कर शव हमीरपुर ले जाने की सलाह दी। साथ ही कहा कि यदि कुछ पेसे कम पड़े ंतो वह भी 100-200 की मदद कर देंगे। यह सुनकर परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित परिजनों ने तहसील गेट पर शव रख कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर पहुंचे गोहाण्ड चैकी इंचार्ज ने किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। तब कहीं जाकर शव को हमीरपुर ले जाया गया।