• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार आज गरौठा में चौपाल लगाई गई:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार आज गरौठा में चौपाल लगाई गई

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा पूर्व चेयरमैन सुशीला खटीक के आवास पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चौपाल लगाई गई जिसमें पार्टी के मुख्य अतिथि श्री टीकाराम पटेल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी की मुख्य अतिथि में संपन्न हुई जिसमें उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है जैसे कि उज्जवला गैस योजना चलाकर माताओं का सम्मान किया आयुष्मान भारत विद्युत प्रधानमंत्री योजना चलाकर घर घर बिजली के कनेक्शन किए गए वह पात्र लोगों को इसका लाभ दिया गया ब व्यापारियों के हित में मृदा लोन योजना चला कर व्यापारियों को राहत दी गयी व किसानों का एक लाख कर्ज माफ किया गया जिससे किसानों में खुशहाली की लहर हे उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया ब पार्टी के कार्यकर्ताओं से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अभी से तैयार होने को कहा इस मौके पर भाजापा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र अग्रवाल डॉक्टर दौदेरिया मेहरबान सिंह बुंदेला टिकु दाऊ शशिकांत तिवारी रिंकू सेंगर हरिश्चंद्र आर्य धम्मू सोनी जागेश्वर सोनी दयाशरण गुप्ता डीके सोनी पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि चुना खटीक रिछारिया प्रताप पटेल नितिन मिश्रा मयंक गुप्ता सुनील तिवारी हरीश व्यास अमित खटीक दीपक गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in