बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय पर छात्रों ने लगाये गंभीर आरोप, किया हंगामा: रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा जारी किये गये स्नातक परीक्षा के परिणाम में करीब नब्बे प्रतिशत छात्र छात्रायें असफल रहे। जिससे असफल परीक्षार्थियों में खासा आक्रोश है। परीक्षार्थियों ने विद्यालय प्रशासन पर राजनीति से प्रेरित होकर अनियमितता करने का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा। एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर उत्तर पुस्तिकायें किसी दूसरे विश्वविद्यालय के शिक्षकों से चेक कराने की मांग की।
हाल ही में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने अपनी बीएससी परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था। जिसमें विश्वविद्यालय से सम्बद्य महाविद्यालयों की स्थिति बहुत ही खराब रही। कुछ महाविद्यालयों को छोड़ कर अधिकांश का परिणाम दस प्रतिशत तक भी नहीं पहुंच पाया। भारी संख्या में अनुत्तीण हुए छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये। बुधवार को तहसील परिसर में एकत्रित सैकड़ों छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए बताया कि बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी प्रशासन ने राजनीति से प्रेरित होकर बीएससी आदि स्नातक परीक्षा में करीब 92 प्रतिशत परीक्षार्थियों को अनुत्तीण कर दिया। जिनमें हजारों छात्र, छात्रायें एैसीं हैं जिन्होंने प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीण की थी। किन्तु अंतिम वर्ष में उन्हें शून्य से लेकर महज कुछ अंक दिये गये हैं। हमेशा अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थी विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से खासे निराश व आक्रोशित हैं। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की कि उत्तर पुस्तिकाओं का किसी अन्य विश्वविद्यालय के शिक्षकों से दोबारा मूल्यांकन कराते हुए बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। शिवांक श्रीवास्तव, योगेन्द्र सिंह, मोहित, रोहित, दिलीप, सुरेश, पवन, शालनी, रागिनी, जयकिशन, प्रखर, पुनीत नागयच, नितिन अग्रवाल, पूजा, कविता, धीरेन्द्र, नीलेश, नीरज, अंकित, तरूण सोनी, कृष्णकुमार बंटी, मनीष गुप्ता, निशा, रागिनी सहित सैकड़ों छात्र छात्रायें मौजूद रहीं।