एसडीएम को ज्ञापन सौंप राठ को जिला बनाने की मांग: रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद से राठ क्षेत्र को अलग कर जिला बनाने व राठ क्षेत्र से रेलवे लाइन निकलवाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने बुधवार को राठ तहसील में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें राठ को जिला बनाने व रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग उठाई।
आम आदमी ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि राठ से जिला मुख्यालय की दूरी 85 किलोमीटर है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से जिला मुख्यालय डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है। छोटे छोटे कार्यों के लिये लोगों को जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। जिसमें न सिर्फ अनावश्यक धन खर्च होता है बल्कि लोगों का समय भी बर्बाद होता है। काम न होने पर लोगों को हमीरपुर में मजबूरी में रूकना पड़ता है। बताया कि राठ जिला बनाने पर तीन तहसीलों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं राठ रेलवे लाइन से न जुड़ा होने से यह क्षेत्र समुचित विकास नहीं कर पा रहा है। विगत विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करने आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश में सरकार बनने पर एक माह मेें रेलवे लाइन का काम शुरू कराने का वादा किया था। जिसे देखते हुए क्षेत्र के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जिताया। किन्तु सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना वादा भूल गये। बताया कि रेलवे लाइन न होने से लोगों को आवागमन में खासी परेशानी होती है। वहीं क्षेत्र का समुचित विकास भी बाधित है। मुख्यमं़त्री को सम्बोधित ज्ञापन में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राठ को जिला बनाने व राठ से रेलवे लाइन निकालने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ब्रजभान सिंह राजपूत औंता, हरचरण गौरव सेनानी, अजेश राजपूत, रामपाल सिंह बीरा, राम सिंह दाऊ, हनीफ मुहम्मद, अरविंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।