मण्डी में लगे वाटर फ्रीजर, किसानों को उपलब्ध होगा शीतल जल: रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबा स्थित गल्ला मण्डी में किसानों व व्यापारियों को शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु गल्ला व्यापार संघ व कमीशन एजेंट संघ ने वाटर फ्रीजर लगवाये। जिनका उद्घाटन एडीएम कुंजबिहारी अग्रवाल व एसपी दिनेश कुमार पी ने किया।
बतादें कि नवीन गल्ला मण्डी में अनाज बेचने के लिये प्रतिदिन क्षेत्र से सैकड़ों किसान आते हैं। अनाज खरीदने के लिये गल्ला व्यापारी व कमीशन एजेंटों सहित सैकड़ों की संख्या में मजदूर मण्डी में काम करते हैं। इस भीषण गर्मी में शीतल जल न मिलने पर यह लोग प्यास से व्याकुल हो जाते हैं। जिनकी सुविधा के लिये गल्ला व्यापार संघ एवं कमीशन एजेंट संघ ने मण्डी परिसर में दो वाटर फ्रीजर लगवाये। इन वाटर फ्रीजरों का उदघाटन एडीएम कुंजबिहारी अग्रवाल व एसपी दिनेश कुमार पी ने किया। उदघाटन अवसर पर व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष के.जी अग्रवाल, अध्यक्ष काशीप्रसाद गुप्ता, महामंत्री प्रमोद बजाज, कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप कुमार गुप्ता, नौशे खां, महेशचन्द्र अग्रवाल, भागवत सिंह राजपूत, मो. अनवार, शिवशरण स्वर्णकार, अमरजीत सिंह अरोरा आदि मौजूद रहे।