विभिन्न स्थानों पर हुआ रोजा अफ्तार का आयोजन: रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबा स्थित मखदमू शाह बाबा की मजार पर रोजा अफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एडीएम व एसपी ने भाग लिया। इसी तरह क्षेत्र के बरौली खरका गांव में रोजा अफ्तार कार्यक्रम आयोजित हुआ। इं. विजय राजपूत ने रोजेदारों को मिठाई खिलाकर रोजा खुलवाया।
राठ कसबा के कोटबाजार स्थित मखदूम शाह बाबा की मजार पर रोजा अफ्तार आयोजित हुआ। जिसमें एडीएम कुंजबिहारी अग्रवाल, एसपी दिनेश कुमार पी, पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने सहभागिता निभाई। रोजेदारों को मिष्ठान खिलाकर उनका रोजा खुलवाया गया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष के.जी. अग्रवाल, प्रमोद बजाज, प्रदीप गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इसी तरह क्षेत्र के बरौली खरका गांव में भी रोजा अफ्तार आयोजित किया गया। ब्रन्दावन एकेडमी स्कूल के प्रबंधक विजय राजपूत ने रोजेदारों को मीठा भोजन खिला कर रोजा खुलवाया। इस अवसर पर गोकुल राजपूत चिकासी, विचित्र नरायण गौतम बरौली, गयाप्रसाद साहू चिकासी, राजकुमार राजपूत बरौली, निर्मल बरौली, रतन यादव बरौली आदि मौजूद रहे।