• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पानी के लिये महिलाओं ने खाली वर्तन लेकर काटा हंगामा:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

पानी के लिये महिलाओं ने खाली वर्तन लेकर काटा हंगामा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में पेयजल के लिये त्राहि त्राहि मची हुई है। पानी की मांग को लेकर मंगलवार को दर्जनों मुहल्लों की महिलाओं व बच्चों ने खाली घडे़ लेकर प्रदर्शन किया। मण्डलायुक्त से मिलकर पानी की समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की। इस दौरान जलसंस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
समाधान दिवस में पहुंची कसबे के मुहाल मुगलपुरा, पठानपुरा बजरिया आदि की महिलाओं ने खाली घडे़ फोड़ते हुए जमकर हंगामा काटा। आरोप लगाया कि जलसंस्थान की लापरवाही की वजह से पेयजल व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। महीनों से नलों में पानी नहीं आ रहा। महिलायें व बच्चे रात भर जाग कर पानी की तलास में फिरते हैं। बताया कि बीते दिनों पानी के लिये जाम लगाने पर जलसंस्थान के अधिकारियों ने दस दिन में व्यवस्था बहाल करने का आश्वासन दिया था किन्तु अभी तक जलापूर्ति सुचारू नहीं हुई। हंगामा होते देख अधिकारियों ने दस दिन में पेयजल आपूर्ति दुरूस्त करने का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत कराया।- रिपोर्ट नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in