• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विधायक ने ग्रामीणों की समस्यायें सुनकर किया निराकरण:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

विधायक ने ग्रामीणों की समस्यायें सुनकर किया निराकरण

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के महजौली गांव में रात्रि चैपाल का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक मनीषा अनुरागी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया।
रात्रि चैपाल के दौरान अपने सम्बोधन में स्थानीय विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा लोगों के हित में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सरकार बगैर किसी भेदभाव के सभी के लिये योजनायें चलाती है। किन्तु जानकारी के अभाव में लोग उनका पर्याप्त लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें समुचित लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। चैपाल में विधायक को देख ग्रामीणों ने बिजली, पानी, विधवा पेंशन व बृद्धा पेंशन सहित विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। विधायक द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरितगति से मौके पर ही निस्तारण किया गया। चैपाल में रोहित गुप्ता, भरत अनुरागी, राजीव आर्य उर्फ रज्जू, दीपू मुंशी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अधिकारी मौजूद रहे।- रिपोर्ट नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in