घर से लापता युवक को परिजनों से मिलाया
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कोतवाली पुलिस ने घर से गायब हुए एक विक्षिप्त युवक को मात्र कुछ समय में उसके परिजनों से मिला दिया। पिता द्वारा कोतवाली में शिकायत करते ही पुलिस हरकत में आई तथा कसबे से करीब बारह किलोमीटर दूर एक गांव के पास से युवक को खोज निकाला।
राठ कसबे के मुहल्ला मुगलपुरा निवासी परमलाल ने बीती रात कोतवाली पहुंचकर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त उसका पुत्र दीपेश घर से लापता हो गया है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम गठित कर विक्षिप्त युवक को तलाशने का प्रयास किया गया। कोतवाली के उप निरीक्षक नीरज पाठक और कांस्टेबल जितेंद्र कुमार की टीम ने युवक को कोतवाली क्षेत्र के पड़रा गांव तिराहे से खोज निकाला। पुलिस ने युवक को उसके माता पिता को सौंप दिया है।