यूपी रोडवेज इम्प्लायज की बैठक सम्पन्न
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपर के राठ कसबा स्थित रोडवेज परिसर में यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष रामबाबू यादव ने की। बैठक में कर्मचारियों की मांगों पर विचार विमर्ष करने के साथ ही रोडवेज की खस्ताहाल बसों पर चिंता जताई गई।
बैठक में बसों के रखरखाव एवं यात्री सुविधाओं पर विचार विमर्ष किया गया। हाल ही में आग की भेंट चढ़ीं रोडवेज बसों पर चिंता जताते हुए इस पर ध्यान देने हेतु बल दिया गया। एआरएम से वार्ता कर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही उनका समाधान कराया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रामबाबू यादव ने कर्मचारी हितों में संघर्ष करने का भरोषा दिलाया। बैठक में राठ, महोबा, हमीरपुर, बांदा के अध्यक्षए मंत्रियों आदि ने अपने विचार रखे। शकील अहमदए शेख रियाजुलए इशरार अलीए सुनील तिवारीए धीरज गुप्ताए नियाज खांए आसिफ राजाए अब्दुल सईदए रविकान्त शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।-
रिपोर्ट नेहा वर्मा