प्रतिभा खोज परीक्षा में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने लिया भाग
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में लोधी क्षत्रिय इम्प्लॉयज एसोशिएशन लक्ष्य द्वारा स्वामी ब्रम्हानन्द प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। कसबे के एपेक्स पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के करीब तीन सैकड़ा छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
परीक्षा के दौरान लक्ष्य के डा. दृगपाल राजपूत ने बताया कि समाज में शिक्षा का प्रसार करने के उद्देश्य से सामाजिक संगठन लक्ष्य समय समय पर शैक्षिक आयोजन करता है। बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिये प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। डा. अरूण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में मैरिट प्राप्त विद्यार्थियों को आगामी 24 जून को उरई रोड स्थित लोधेश्वर धाम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा के दौरान डा. प्रशान्त, डा. बृजेश राजपूत, के.एन. वर्मा, डा. भानुप्रताप, अजेश राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह, अवध बिहारी, कुलदीप, डा. कुलदीप राजपूत, डा. रणविजय सिंह, डा. प्रबल, ऋषि राजपूत, नरेन्द्र लोधी, ब्रजगोपाल राजपूत, गौतम राजपूत, रविन्द्र आदि मौजूद रहे।-रिपोर्ट नेहा वर्मा