झाँसी ब्रेकिंग-जिला अस्पताल के डॉक्टरों सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मी पहुंचे हड़ताल पर:रि.-=आयुष साहू
झाँसी। जिला अस्पताल के ठेकेदारों ने देर रात ब्लड बैंक के टेक्नीशियन तथा चतुर्थ श्रेणी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट से गुस्साए डॉक्टरों सहित अस्पताल के समस्त कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। डॉक्टरों द्वारा हड़ताल कर देने से आज सुबह से ही अस्पताल में उपचार कराने आये मरीज परेशान होते हुए दिखाई दिए । ब्लड बैंक में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत दिनेश तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजीव कुमार कल देर रात अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। तभी जिला अस्पताल के ठेकेदार राहुल खरे, पंकज यादव, सूरज सेंगर, सनी सक्सेना सहित दो अज्ञात व्यक्ति चार पहिया वाहन में सवार होकर आये और बिना प्रार्थना पत्र के ओ पॉजिटिव खून की मांग करने लगे। जिस पर ब्लड बैंक के कर्मियों ने खून देने से मना कर दिया। गुस्साए ठेकेदारों ने टेक्नीशियन की गलेबान को पकड़ते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और चतुर्थ कर्मी संजीव के साथ मारपीट कर दी। कर्मचारी की मारपीट से गुस्साए डॉक्टर तथा सभी कर्मचारी आज सुबह से हड़ताल पर चले गए। डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से मरीज परेशान हो गए और यहाँ वहां भटकते नजर आये । वहीं सीएमएस डॉ बी के गुप्ता ने बताया दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा तथा जरूरत पड़ने पर ठेका भी निरस्त किया जाएगा । वहीं हड़ताल पर पहुंचे युवा डॉक्टर परेशान मरीजों के सामने ही सेल्फी लेते नजर आये ।