मण्डी निर्माण न होने से सब्जी व्यापारियों में आक्रोश
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित कोट बाजार में संचालित हो रही थोक फल एवं सब्जी मण्डी में जगह न होने से फल व सब्जी आढ़तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विगत पन्द्रह वर्ष से नई सब्जी मण्डी की स्थापना की मांग की जा रही है किन्तु शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। गुरूवार को आक्रोशित व्यापारियों ने एसडीएम को सम्बोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंप कर सब्जी मण्डी के निर्माण की मांग की।
राठ कसबे के कोटबाजार में आस्थाई रूप से थोक सब्जी मण्डी व फल मण्डी संचालित है। जगह के अभाव में व्यापारियों को फुटपाथ पर बैठ कर व्यापार करना पड़ता है। जबकि सब्जी व फल मण्डी के लिये बहुत पहले जमीन आवंटित कर दी गई थी। किन्तु उस पर कोई कार्य न होने से व्यापारियों में आक्रोश है। गुरूवार को उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में बताया फल व सब्जी आढ़तियों ने बताया कि जिलाधिकारी, डीडीए मण्डी समिति झांसी, मण्डी सचिव राठ को कई बार अवगत कराया गया किन्तु सब्जी मण्डी निर्माण की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। कोट बाजार में सड़क के दुकानदार दुकान के सामने सब्जी की दुकान लगाने के एवज में 6 से 8 हजार रूपये तक प्रतिमाह वसूलते हैं। विगत पन्द्रह वर्षों से थोक फल एवं सब्जी मण्डी की मांग करते आ रहे हैं किन्तु जगह आवंटित होने के बावजूद शासन प्रशासन की ओर से आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। चेतावनी दी कि यदि 4 माह के अंदर सब्जी मण्डी की व्यवस्था नहीं की जाती तो मजबूरी में फल एवं सब्जी आढ़ती अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जायेगे। ज्ञापन देने वालों में मु. रशीद राइन के साथ मु. इसराईल, मु. साजिद खान, मु. रफीक, शकील, शान मुहम्मद, मो. महमूद राईन सद्दाम, मु् इदरीश अजमेरी, इरशाद राइन, इकरार राईन, इस्लाम, अजीज, यूनुस, मु. फाजिल, हाजी इबूल, द्ददा महाराज, शमीम मु., मैराज राईन, शमसुद्दीन, सहीद रईन सहित आधा सैकड़ा व्यापारी मौजूद रहे।