ट्रैक्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दब कर युवक की मौत
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के उमरिया गांव के पास पहरा मोड़ पर एक तेज रफ्तार टैªक्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में टैªक्टर सवार युवक की टैªक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से शव को टैªक्टर के नीचे से निकाला।
जरिया थाने के रिगवारा खुर्द गांव निवासी जयराम पुत्र देवीशरण ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे गांव के ही शिवपाल व मिलन उसके घर आये। जहां पर उसके बडे भाई हरीदास से कहा कि जरूरी काम से टैªक्टर लेकर जाना है। बताया कि उक्त दोनों बहाने से उसके भाई को अपने साथ ले गये। आरोप लगाया कि शिवपाल ने शराब के नशे में टै्रक्टर को लापरवाही से चलाते हुए पहरा मोड़ पर उमरिया गांव के पास रात करीब डेढ़ बजे पलटा दिया। जिसके नीचे आने से हरीदास की मौके पर मौत हो गई। जबकि दोनों युवक वहां से भाग निकले। मृतक के भाई ने थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरते हुए पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।