नाबालिग किशोरी ने जहर खाकर दी जान
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे उपचार के लिये कानपुर ले जा रहे थे किन्तु रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मुस्करा थाना क्षेत्र के गहरौली गांव निवासी रश्मि पुत्री राजकुमार ने बीती शाम जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत खराब होने पर परिजनों को जानकारी हुई जिस पर उसे उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय हमीरपुर रेफर कर दिया। हमीरपुर में भी हालत सही न होने पर परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे। किन्तु कानपुर पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतका के चाचा पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र खेमचन्द्र ने बताया कि उसकी भतीजी रश्मि के माता पिता दिल्ली में रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं। जबकि वह गांव में अपने दादा-दादी के पास रहती है। मृतका के चाचा ने बताया कि उसका मानसिक संतुलन खराब चल रहा था जिस वजह से उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।