• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सरकार के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

सरकार के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर के राठ कसबे में कर्नाटक प्रदेश में चुनाव के बाद घटित हुए राजनैतिक घटनाक्रम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरजस्त आक्रोश है। गुरूवार शाम कांग्रेसियों ने राठ के पड़ाव चैराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेसियों ने विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने छीन कर बुझा दिया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविन्द अहिरवार ने कहा कि देश का शासक वर्ग व भारतीय जनता पार्टी खुद को देश व संविधान से सर्वोच्च मान रही है। इनकी हरकतों से देश की एकता व अखंडता पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। देश में तानाशाही शासन लागू कर रखा है जिससे संविधान व प्रजातंत्र को ताक पर रखते हुए जनभावनाओं को कुचला जा रहा है। संविधान की उपेक्षा करते हुए भारत देश को ग्रह युद्ध की ओर धकेला जा रहा है। सत्ता के लालच में अराजकता को बढ़ावा देकर प्रजातन्त्र व जनमानस की भावनाओं का खून किया जा रहा है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला संयोजक प्रमोद राजपूत ने कर्नाटक चुनाव के बाद की राजनीति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि करोड़ों रूपये में विधायकों की खरीद फरोख्त की जा रही है जिससे संविधान की मूल आत्मा को गंभीर चोट पहुंचाई जा रही है।

Jhansidarshan.in