• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एक पखवारे से दर्जन भर गांवों में नहीं आ रही लाइट:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

एक पखवारे से दर्जन भर गांवों में नहीं आ रही लाइट

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर क्षेत्र में बीते एक पखवारे पूर्व आई भीषण आंधी में दर्जनों बिजली के खंभे धरासाई हो गये थे। जिसके बाद कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते इन गांवों में अभी तक विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी।
हमीरपुर के राठ क्षेत्र में औंता, चिल्ली, पहरा, तुरना, अमूंद, रिगवारा, भैंसाय आदि गांवों में राठ फीडर बिद्युत आपूर्ति की जाती है। बीते 6 मई को आई आंधी के बाद कई विद्युत पोल धराशाई हो गये थे। जिसके बाद इन गांवों की गुल हुई बत्ती आज तक नहीं आ सकी है। विद्युत विभाग की उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे गा्रमीण पानी की दिक्कत से दोचार हो रहे हैं। बिजली न होने पर सिंचाई के अभाव में गन्ना व सब्जी भाजी की फसल सूखने की कगार पर पहुंच चुकी है। ग्रामीण रात अंधेरे में बिताने को मजबूर चल रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के जेई राजीव पाल ने बताया कि कुछ लाइनें चालू कर दीं गईं हैं। जैसे ही सामग्री आती है अन्य लाइनें भी बना कर चालू कर दीं जायेंगीं। बताया कि शुक्रवार शाम तक खंभे आने की संभावना है।

Jhansidarshan.in