• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गेहूं खरीद के लिये रजिस्ट्रेशन हुए बंद, खरीद केन्द्रों पर भटक रहे किसान, रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

राठ (हमीरपुर) हमीरपुर जनपद के राठ में किसानों के सामने एक नई मुसीबत आन खड़ी हुई है। किसान पहले ही अपनी फसलों को सरकारी रेट पर बेचने के लिये परेशान घूम रहा था। अब रजिस्ट्रेशन बंद होने से उसकी बची हुई उम्मीद भी टूटने लगी। सरकार द्वारा गेहूं के साथ ही चने की खरीद के लिये भी एक केन्द्र खोल दिया गया है। किन्तु एक पखवारा बीतने के बावजूद अभी तक उसका रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है।
समर्थन मूल्य पर किसानों का गेहूं खरीदने के लिये शासन द्वारा राठ कसबे में आठ स्थानों पर खरीद केन्द्र खोले गये हैं। किन्तु अव्यवस्थाओं की भेंट चढे़ इन खरीद केन्द्रों पर अपना गेहूं बेचने के लिये किसान मारा मारा फिर रहा है। बुधवार से रजिस्ट्रेशन भी बंद हो गये जिसके बाद अब किसानों की चिंता और बढ़ गई। इस बारे में क्रय केन्द्र प्रभारियों का कहना है कि बेवसाइट काम नहीं कर रही है इस लिये रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं। बेवसाइट कब तक काम करना शुरू कर देगी इसका किसी के पास कोई जबाब नहीं है। शासन द्वारा चना, लाही आदि के लिये भी खरीद केन्द्र बनाया गया है। किन्तु यहां पर अभी तक रजिस्ट्रेशन ही शुरू नहीं हुए हैं। पहले से खरीद का गेहूं डंप पड़ा है एैसे में चना खरीद के लिये जगह ही नहीं बची है।

रिपोर्ट- नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in