बिग ब्रेकिंग ! झांसी के मेडिकल काॅलेज के कैम्पर्स में लूटपाट महिला की हत्या
झांसी l लूटेरो के हौसले कितने बुलन्द है इस बात का अंदाजा महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल काॅलेज दिन दहाड़़े हुई लूट और हत्या की घटना को जानकार अनुमान लगाया जा सकता है । झांसी में निरंतर अपराध बढ रहे है और कहीं न कहीं सरकार पुलिस प्रशासन केवल आम आदमी को वादो का टोकरा थमा रहा है । थाना नवाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत आज मेडिकल काॅलेज कैम्पस के अन्दर एक बड़ी लूटपाट की घटना समाने आई है। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भारी फोर्स के साथ छानबीन में लगे हुए है। बताया गया है कि मेडिकलकैम्पस में टेकनिशियन एक्सरे वीरेन्द्र श्रीवास्तव मेडिकल कैम्पर्स में अपने परिवार के साथ रहते है । वह अपने कार्य में लगे हुए थे एवं सुबह के समय उनकी बेटी स्कूल गई हुई थी दोपहर में जब बेटी स्कूल से लौटी तो उसने अपने घर का दरवाजा खट-खटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला एवं आवाज लगाने पर भी अन्दर से कोई आवाज नहीं आ रही थी इस पर अगल-बगल मेडिकल कैम्पस में रहने वालो को जब सूचना मिली तो उन्होंने दरवाजे को तोड़कर अन्दर गये l वहां उन्होंने देखा कि देवेन्द्र की पत्नी आशा श्रीवास्तव का शव बड़ी ही बुरी हालत में पड़ा हुआ था और घर का सामान भी अस्त व्यस्त था । इस पर आस पडोसियों ने और मेडिकल काॅलेज के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और सूचना लगते ही एसएसपी विनोद कुमार सिंह, इस्पेटर नवाबाद संतप्रकाश पटेल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये एवं छानबीन करना प्रारम्भ कर दी । वहीं एक ओर मेडिकल में पूर्व में भी इस तरह की घटनायें घटित हो चुकी है लगभग एक वर्ष पहले मेडिकल कैम्पस में घर में घुसकर लूटपाट की वरदात हो चुकी है बाद में इसका खुलासा भी हुआ था। देखा जाये तो कैम्पस में नाम मात्र के लिए एक पुलिस चौकी भी बनी हुई है। लेकिन घटनायें वरदाते बराबर हो रही है । फिलहाल मौके पर पुलिस जांच में जुटी हुई है ।