- दुखद संदेश i झांसी, हरिओम द्विवेदी,मुनीष द्विवेदी के पिता श्री स्वर्गीय राम कुमार द्विवेदी रिटायर्ड पूर्व मंडल अधिकारी कार्मिक रेलवे एवं RSS के कर्मठ कार्यकर्ता बाबूजी का अकास्मिक निधन हो गया है अतः दिनांक 17 मई 2018 को लगभग सुबह 9:00 बजे अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान बाहर खंडेराव गेट लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज के सामने वाली गली से बाहर उन्नाव गेट के लिए प्रस्थान करेगी ।