ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
खराब हैंडपम्प की समस्या का दिखाया फर्जी निस्तारण
राठ (हमीरपुर) लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक माह मंगलवार के दिन आयोजित होने वाले इन समाधान दिवसों में फरियादी इस उम्मीद के सहारे पहुंचता है कि उसकी समस्या का समाधान हो जायेगा। किन्तु कुछ अधिकारी इतने अकर्मण्य हो चुके हैं कि वह समाधान दिवस की शिकायतों पर भी फर्जीवाड़ा करते हुए निस्तारण दिखा देते हैं।
हमीरपुर जनपद के अकौना गांव निवासी राष्ट्रसेवार्थ समाजसेवी देवनारायण सिंह ने बताया कि उसने गांव में पडे खराब हैंडपम्प व सूखे तालाबों की शिकायत समाधान दिवस में की थी। मांग की थी कि हैंण्डपम्पों को सही कराते हुए तालाबों को पानी से भराया जाये। देवनारायण सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी द्वारा फर्जी हस्ताक्षरों के आधार पर शिकायत का निस्तारण दिखा दिया गया। जबकि शासनादेश के अनुसार शिकायतकर्ता के हस्ताक्षण निस्तारण के वक्त दो गवाहों सहित लेना आवश्यक है। समाधान दिवस में शिकायती पत्र सौंपते हुए सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग की।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा