53 शिकायतों में से हुआ मात्र 2 का निस्तारण
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबे में उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में 53 शिकायती पत्र आये जिनमें से दो का समाधान हो सका। बाकी कि शिकायती पत्रों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु सौंप दिया गया।
समाधान दिवस में मझगवां थाने के टोला खंगारन गांव निवासी देव सिंह पुत्र नन्हू ने लेखपाल पर फर्जी तरीके से खेत की हदबंदी किये जाने का आरोप लगाया। इटौरा गांव निवासी तुलाराम पुत्र गनपत ने दो व्यक्तियों पर चकरोड पर कब्जा करने का आरोप लगाया। इसी तरह नंदना गांव निवासी रामहेत तथा धनौरी गांव निवासी किशुन प्रसाद ने भी चकरोड पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया। झिन्नाबीरा गांव निवासी सत्तीदीन ने आवास निर्माण की धनराशि दिलाये जाने की मांग उपजिलाधिकारी से की। गोहाण्ड निवासी अखिलेश कुमार ने गांव से निकली हाईटेंशन लाइन पर जाल लगाने की मांग की। मझगवां थाना क्षेत्र के झिन्नाबीरा गांव निवासी सुरेशचन्द्र ने बताया कि उसका नाम खाद्य सुरक्षा सूची में है किन्तु कोटेदार राशन नहीं दे रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई।