• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जलसंस्थान की लापरवाही से बूंद बूंद पानी को तरस रहे लोग:रिपोर्ट-नेह वर्मा

जलसंस्थान की लापरवाही से बूंद बूंद पानी को तरस रहे लोग

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

जलसंस्थान की लापरवाही से हमीरपुर के राठ कसबे में पेयजल के लिये त्राहि त्राहि मची हुई है। पेयजल समस्या से ग्रस्त लोगों ने तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जलसंस्थान कर्मचारियों की कारगुजारियों से अवगत कराते हुए पानी उपलब्ध कराये जाने की मांग उठाई।
राठ नगर में वर्तमान समय में नगर में पानी के लिये त्राहि त्राहि मची हुई है। नगर के कई मुहल्लों में बीते महीनों से पानी नहीं आ रहा है। जिससे नगरवासी बूंद बूंद पानी के लिये परेशन हैं। चैवट्टा मुहाल निवासियों ने बताया कि मुहाल में जलसंस्थान के पाइप लाइन सूखी पड़ी रहतीं हैं। नलों में पानी न आने से मुहालवासी खासे परेशान रहते हैं। इसकी शिकायत वह कई बार उच्चाधिकारियों से कर चुके हैं किन्तु कोई सुनवाई नहीं होती। शिकायत पर जल संस्थान के कर्मचारी आते हैं और पानी आया कि नहीं यह पूंछकर चले जाते हैं। ज्यादा कहने पर नलकूपों द्वारा पानी कम देने का रोना रोते हैं। नये नलकूप के निर्माण होने तक इस समस्या के समाधान न होने की बात कहते हैं। बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही से मुहालवासी दो माह से बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। तहसील दिवस में शिकायत करने पर जल संस्थान के अधिकारी मुहालवासियों के फर्जी हस्ताक्षर बना कर समस्या का निस्तारण दिखा देते हैं। मुहाल निवासी नरेन्द्र अग्रवाल, अमित सोनी, आशीष अग्रवाल आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की।नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in