छत ढहने से दो मासूम सहित तीन घायल
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में कमरे की छत का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर ढहने से उसमें दब कर एक बृद्धा व दो मासूम घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्लास्टर गिरने से कमरे में रखा सामान भी छतिग्रस्त हो गया।
राठ कसबे के पठानपुरा मुहल्ला निवासी 65 वर्षीय मालती देवी पत्नी रामस्वरूप मंगलवार की दोपहर अपने कमरे में थीं। पास में ही उनके पुत्र महेन्द्र उदैनिया का 6 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार तथा डेढ़ वर्षीय पुत्री आराध्या खेल रही थी। तभी अचानक कमरे की छत का प्लास्टर भरभरा कर तीनों के ऊपर जा गिरा। जिसकी चपेट में आकर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। यह देख परिजनों में हड़कम्प मच गया तथा तीनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। छत का हिस्सा गिरने से कमरे में रखी मेज, कुर्सी, तख्त आदि सामान क्षतिग्रस्त हो गया।नेहा वर्मा