दो पक्षों में हुई मारपीट में छह घायल
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में मामूली विवाद पर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। दोनंों पक्षों के बीच चले लाठी डण्डों में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।जहां पर तीन की हालत गंभीर देख उपचार कर रहे चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
राठ कसबे के सिकन्दरपुरा मुहल्ला निवासी याशीन पुत्र सफीक खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मुहाल के ही अरविन्द्र व प्रदीप पुत्रगण प्रागीलाल का सोमवार रात विवाद हो गया। जिस पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। यह देख उसका भाई रशीद बीचबचाव करने लगा। जिस पर अरविन्द्र, प्रदीप व इनके पिता प्रागीलाल उसे लाठी डण्डों से पीटने लगे। पुत्र को पिटात देख उसे बचाने पहुंचे पिता शफीक खान तथा प्यारे पुत्र कल्लन को भी पिता पुत्रों ने पीट दिया। दूसरे पक्ष से मुहाल के ही अरविन्द्र पुत्र प्रागीलाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की रात वह अपने घर पर था। तभी करीब 9.45 बजे मुहाल के ही प्यारेलाल व रफीक शराब के नशे में धुत होकर आये तथा गालीगलौच करने लगे। जब उसकी बहन उमा देवी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे। बचाने पहुंचे अरविन्द्र व उसके भाई प्रदीप को भी पीट दिया। जिससे तीनों को गंभीर चोटें आईं। नेहा वर्मा