रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। नगर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ आयोजित इस बैठक में आगामी रमजान पर्व पर शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा हुंई। बैठक में सफाई व पानी का मुददा जोरदार ढंग से उठाया गया।
पवित्र माह रमजान पर शांति व्यवस्था कायम रखने के उदद़ेश्य से राठ कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सफाई व पानी का मुद्दा छाया रहा। रमज़ान का पवित्र महीना 17मई से प्रारम्भ हो रहा हैं जिसमें तरावीह की नमाज़ सहरी व अफ्तार के समय विद्युत सप्लाई बाधित न हो और समय समय पर पानी की आपूर्ति की जायें मस्जिदों के पास सफ़ाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी जायें। पीस कमेटी की बैठक में के जी अग्रवाल प्रमोद बजाज सुल्तान वेग हनीफ अंसारी मुजीब अंसारी दिनेश त्रिपाठी सुरेश खेबरीया निहाल काशी प्रसाद आदि मौजूद रहे। इस दौरान नगर पालिका के सफाई विभाग के अधिकारी विद्युत विभाग के एस डी ओ व जल संस्थान के वेद बुधौलिया उपस्थित रहे।