• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वाहन स्वामियों के सुपुर्द किये जब्त वाहन:रिपोर्ट-नेह वर्मा

वाहन स्वामियों के सुपुर्द किये जब्त वाहन

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली में रखी लावारिस दुर्घटनाग्रस्त बाइकों के प्रकरण को निस्तारित करते हुए पुलिस द्वारा वाहन स्वामियों को सौंपा गया। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि राठ से 11 मुस्कुरा से 2 तथा मझगवां से 1 बाइक सुपुर्दगी में दी गई।
वहीं राठ कोतवाली प्रभारी के निर्देशन में नगर की सभी बैंक शाखाओं में सघन तलासी अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंक परिसर में मौजूद संदिग्धों से कड़ाई से पूंछतांछ भी की गई। बैंक परिसर के बाहर रखीं बाइकों की भी तलासी लेने के साथ ही उनके लॉक चेक किये गये। हिदायत दी कि बाइक को बगैर लॉक किये न रखें। कहा कि बैंक परिसर में कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता मिले तो तुरन्त पुलिस को सूचना दें। बैंक के सुरक्षाकर्मियों को हर संदिग्ध व्यक्ति पर कडी निगाह रखने के भी निर्देश दिये गये।

Jhansidarshan.in